¡Sorpréndeme!

Turkey Earthquake| Turkey से Syria तक कांपी धरती, भूकंप से सैकड़ों लोगों की गई जान

2023-02-06 254 Dailymotion

तुर्किए और पड़ोसी देशों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। नूर्दगी से 23 किलोमीटर पूर्व की ओर यह झटके महसूस किए गए। इसका असर सीरिया तक देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक, भूकंप की वजह से कई इमारतें धराशायी हो गई हैं। तुर्किए में अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, सीरिया में जान गंवाने वालों को आंकड़ा 237 तक पहुंच गया है। 700 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस्राइल और लेबनान में भी कई मौतों की आशंका जताई जा रही है।#earthquake #türkiye #amarujalanews #Turkey #Syria